पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने की अनिवार्य मतदान कानून की मांग, कहा- दक्षिण विधानसभा में 50% मतदान चिंताजनक !

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // रायपुर के दक्षिण विधानसभा में हुए उपचुनाव में कम मतदान पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अब अनिवार्य मतदान का कानून लाना चाहिए। बुधवार को दक्षिण विधानसभा में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई, लेकिन वोटरों में अपेक्षित उत्साह नज़र नहीं आया। शाम तक मात्र 50.50 प्रतिशत मतदान ही दर्ज किया गया, जो कि चिंता का विषय है।
कम वोटिंग पर कांग्रेस की उम्मीदों पर तंज
चंद्राकर ने कम मतदान के बाद कांग्रेस की संभावित जीत को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस एक साल पहले भी सरकार बनाने को लेकर आत्मविश्वास से भरी थी। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोजाना नया सीएम निवास देखने जाते थे। उनका ध्यान केवल नए सीएम निवास को जल्द तैयार कराने में था, और इस दिशा में ही कांग्रेस ने अपने पांच साल बिताए। कांग्रेस को सपने देखने से कोई नहीं रोक सकता, लेकिन धरातल पर काम की कमी साफ दिखाई दे रही है।
धान खरीदी पर भी बोले चंद्राकर, बताया- मोदी की गारंटी पर हो रहा अमल
राज्य में धान खरीदी की शुरुआत पर अजय चंद्राकर ने कहा कि यह मोदी सरकार की गारंटी का असर है कि किसानों को 25 क्विंटल और 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर पर धान बेचना सुनिश्चित किया गया है। चंद्राकर ने बताया कि इस साल धान खरीदी का काम समय पर और सही तरीके से किया जा रहा है। समिति कर्मचारियों की मांगों को भी सरकार ने पूरा किया है, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल सकेगा और यह एक सकारात्मक कदम है।
धान खरीदी पर कांग्रेस की नीयत पर उठाए सवाल
धान खरीदी को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की नीयत पहले से ही संदेहास्पद रही है। उन्होंने खुद इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी, जिसके बाद कांग्रेस की वास्तविक मंशा जनता के सामने आ चुकी है। विधानसभा में इस पर आधे घंटे की चर्चा भी हो चुकी है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे काम और कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है, जबकि बुरे कामों में कांग्रेस अव्वल है।



