व्यापार

एयर इंडिया में विलय के बाद Vistara की अंतिम उड़ान: अनोखे अंदाज में विदाई

नई दिल्ली – टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी विस्तारा (Vistara) ने 11 नवंबर 2024 को अपनी आखिरी उड़ान भरते हुए एयर इंडिया (Air India) के साथ मर्जर के बाद अपने सफर को अलविदा कह दिया। अहमदाबाद से दिल्ली के लिए इस आखिरी उड़ान के दौरान एयरपोर्ट कर्मचारियों ने विस्तारा को भावुक विदाई दी, जिससे यह पल इतिहास में दर्ज हो गया।

विस्तारा की अंतिम उड़ान: भावुक विदाई का अनोखा अंदाज

विस्तारा की आखिरी उड़ान के मौके पर एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने रनवे पर खड़े होकर हाथ हिलाकर एयरलाइन को अनोखे अंदाज में अलविदा कहा। इसके साथ ही विमान के क्रू मेंबर ने विशेष अनाउंसमेंट करते हुए बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म “कल हो न हो” का गाना बजाया, जिसने इस विदाई को और भी यादगार बना दिया। इस खास मौके पर विस्तारा ने ट्विटर (अब X) पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा, “इस अविस्मरणीय यात्रा का हिस्सा बनने और हमें प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद। हम इन यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे। अब हर नई जानकारी के लिए एयर इंडिया को फॉलो करें।”

मर्जर के बाद विस्तारा का नया सफर

एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर की घोषणा 29 नवंबर 2022 को हुई थी, जिसका आधिकारिक समापन 12 नवंबर 2024 को किया गया। इस मर्जर के बाद सिंगापुर एयरलाइंस एयर इंडिया में 3195 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी, जिससे उसकी एयर इंडिया में 25.1% हिस्सेदारी होगी। विस्तारा, जो 2015 में टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम से अस्तित्व में आई थी, अब एयर इंडिया के तहत नए उड़ान कोड ‘AI’ के साथ अपने विमान संचालित करेगी। उदाहरण के तौर पर, विस्तारा की उड़ान यूके 955 अब AI 2955 के रूप में जानी जाएगी।

यात्रियों के लिए विशेष प्रबंध

मर्जर के बाद यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एयरपोर्ट्स पर विशेष हेल्प डेस्क कियोस्क स्थापित किए गए हैं, ताकि संक्रमण काल में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। एयरलाइन द्वारा यह कदम यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है।

इस मर्जर के साथ विस्तारा के सफर का समापन हुआ और एयर इंडिया के साथ नए युग की शुरुआत हुई, जो भारतीय एविएशन उद्योग के लिए एक नया अध्याय साबित होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button