छत्तीसगढ़

ग्राम गौरव सम्मान में शहीद भारत लाल साहू और नंदेश्वरी साहू का सम्मान, कोलर में दीपावली मिलन समारोह में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन



रायपुर, 11 नवंबर 2024 – हाल ही में ग्राम कोलर में दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम गौरव सम्मान सह विराट हास्य कवि सम्मेलन प्रमुख आकर्षण रहा। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां वीणापाणी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक इंद्रकुमार साहू रहे, जिन्होंने ग्राम कोलर के प्रतिष्ठित नागरिकों को ग्राम गौरव सम्मान से नवाजा।

इस दौरान शहीद भारत लाल साहू और उनकी पत्नी नंदेश्वरी साहू सहित कुल 36 लोगों को ग्राम गौरव सम्मान प्रदान किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में गुरुनारायण यादव (डीएसपी), चंद्रहास यादव (जिला आबकारी अधिकारी), मंजू गोपाल यादव (उप संचालक वित्त विभाग), रामकिंकर यादव (टीआई), गिरधारी प्रसाद लहरे (एसआई), गज्जू यादव (पुलिस), गजेन्द्र कुमार साहू (आरक्षक), भारत ध्रुव (पुलिस), मनोज पटेल (पुलिस), उमेश पाल (आर्मी), वर्षा ध्रुव (पुलिस), और अन्य सम्मानित ग्रामवासी शामिल थे। कार्यक्रम में दसवीं और बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी स्मृतिचिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विधायक इंद्रकुमार साहू ने अपने संबोधन में इस प्रकार के आयोजन को प्रशंसनीय बताते हुए ग्रामवासियों से नशे से दूर रहने और समाज में सकारात्मक योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर हरिराम यादव ने स्वागत भाषण दिया, जबकि महेश कुमार साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया।

**विराट हास्य कवि सम्मेलन में कवियों का जलवा**

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों ने श्रोताओं का मनोरंजन किया। रायपुर के मीर अली मीर ने अपने “नंदा जाही गीत” से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं कोरबा के स्टार कवि हीरामणी वैष्णव ने अपनी रचना “तू जय श्री कृष्ण कहती है, मैं जय श्री राम कहता हूँ” से दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। मुंगेली के देवेंद्र परिहार ने ओजपूर्ण कविता “हाथ में तिरंगा हो तो दिव्यांग शिखर चढ़ जाता है” से जोश भर दिया, जबकि रायगढ़ के कवि अमित दुबे ने अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया।

मंच पर एकमात्र कवयित्री प्रियंका गुप्ता ने श्रृंगार रस में डूबी मुक्तकों से प्रेममय वातावरण बना दिया। गांव के ओज कवि डिकेश्वर साहू ने भी अपनी रचनाओं से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में हास्य कवि बंशीधर मिश्रा ने अपनी हास्य कविताओं से माहौल को खुशनुमा बना दिया और पूरे कवि सम्मेलन को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया।

इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें डिकेश्वर साहू ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button