चुनाव 2024

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: पूर्व सीएम बघेल और पीसीसी चीफ का सरकार पर तीखा हमला, दीपक बैज बोले- बदलाव की लहर, जनता को मिलेगा नया विधायक

रायपुर (शिखर दर्शन)// रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर जनसभाएं की।

बघेल ने चंगोराभाठा, कुशालपुर और सिविल लाइन में सभाएं कीं, वहीं पीसीसी चीफ बैज ने पुरानी बस्ती में जनसंपर्क किया और श्याम नगर वार्ड में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में समर्थन मांगा।

दीपक बैज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण विधानसभा में 13 तारीख को मतदान होगा, जिसमें जनता नया विधायक चुनेगी। उन्होंने कहा, “34 साल से एक ही विधायक लगातार जीतता रहा, लेकिन क्षेत्र में विकास का अभाव रहा।

अब जनता बदलाव चाहती है, और इस बदलाव की लहर को कोई ताकत नहीं रोक सकती। “बैज ने सरकार पर अपराध नियंत्रण में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा, “10 महीने में प्रदेश अपराध का गढ़ बन गया है। बस्तर से लेकर सरगुजा और रायपुर तक अपराधों की बाढ़ आई है। रायपुर में दिनदहाड़े गोलीबारी हो रही है, बलौदाबाजार में कलेक्टर और एसपी कार्यालयों में आगजनी हो जाती है, और कवर्धा में तीन लोगों की हत्या होती है।”

इसके साथ ही उन्होंने प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करते हुए कहा कि सरकार की नाकामी के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने जनता से अपील की कि “आपका हर एक वोट अपराध के खिलाफ एक आवाज होगी।”

भाजपा पर आरोप लगाते हुए बैज ने कहा कि महतारी वंदना योजना के नाम पर सरकार को सत्ता मिली, लेकिन योजना का लाभ अधूरा ही पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता लोगों को धमका रहे हैं कि अगर उन्हें वोट नहीं दिया, तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button