बिलासपुर संभाग

त्रिपुर सुंदरी मरी माई मंदिर प्रांगण में छठ पूजा का हुआ भव्य आयोजन , 1100 दीपों की जगमगाहट और सूर्य देव की महाआरती से गूंज उठा माहौल

बिलासपुर (शिखर दर्शन)// रेलवे क्षेत्र की न्यू लोको कॉलोनी में स्थित ऐतिहासिक त्रिपुर सुंदरी मरी माई माता मंदिर प्रांगण में इस बार छठ पूजा का भव्य आयोजन किया गया। छठ पूजा आयोजन समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन शाम ढलते ही विधिवत पूजन-अर्चन की शुरुआत हुई ।

भगवान सूर्य देव की एक सुंदर प्रतिमा स्थापित कर 1100 दीपों से प्रांगण को रोशन किया गया , जिससे माहौल अत्यंत दिव्य और मनमोहक हो गया।



कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से भगवान सूर्यनारायण को संध्या अर्घ्य अर्पित किया। दीपों की जगमगाहट के बीच सूर्य देव की महाआरती की गई , जिससे श्रद्धालुओं के मन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। इस अनूठे आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दूर से आए छठ व्रतियों ने हिस्सा लिया, जिससे आयोजन स्थल पर भक्तिमय माहौल बना रहा।
छठ पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि पासवान , सचिव केशव झा , सह सचिव अरविंद ओझा , कोषाध्यक्ष सोमनाथ पांडेय , पूजा प्रभारी तरुण अचारी , श्री त्रिपुर सुंदरी मरी माई मंदिर समिति से डॉ. राजकुमार खेत्रपाल , गुलाब विश्वकर्मा , गणेश दास ,सौरभ वैश्य सहित व्यवस्था प्रभारी द्रोण सोनकलीहारी , मनोज पाल , गिरीश साहू एवं अन्य समिति के सदस्य भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उपस्थित रहे।



अलग-अलग स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने भी इस दिव्य आयोजन में भाग लिया। सभी ने एकजुट होकर दीपदान करते हुए सूर्य देव को अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान संगीतमय छठ गीतों ने सभी को छठ माई की भक्ति में डुबो दिया, और पूरे आयोजन स्थल पर आध्यात्मिक उल्लास का वातावरण बना रहा।

इस आयोजन ने जहां एक ओर परंपराओं और श्रद्धा का संगम प्रस्तुत किया, वहीं दूसरी ओर नई पीढ़ी को भी छठ पूजा की महत्ता से अवगत कराया। छठ पूजा आयोजन समिति ने अपने अथक प्रयासों से एक ऐसा आयोजन प्रस्तुत किया जो आने वाले समय में सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!