45 साल बाद गुरुजनों के सम्मान में जुटेंगे रतनपुर स्कूल के पूर्व छात्र

बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर के पूर्व छात्रों द्वारा 16 अक्टूबर को एक विशेष शिक्षक सम्मान समारोह और स्नेह सम्मेलन का आयोजन होटल सेंट्रल पाइंट, पुराना बस स्टैंड बिलासपुर में किया जा रहा है। इस आयोजन में उस समय के आदरणीय शिक्षकों, श्री जी.पी. पांडे, आर.के. गुप्ता और धन सिंह ठाकुर का सम्मान किया जाएगा। ये शिक्षक उन छात्रों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं जिन्होंने 1976 से 1981 के बीच विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी।
चार दशकों के बाद इन छात्रों का अपने गुरुजनों के प्रति आदर और स्नेह इस समारोह में एक नए आयाम पर पहुंचेगा। सभी पूर्व छात्र अब विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं या सेवानिवृत्त हो चुके हैं , और 44 – 45 वर्षों बाद इस मुलाकात को लेकर अत्यधिक उत्साहित हैं। सभी पूर्व छात्रों का कहना है कि वे अब 65 से 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं सरकारी सेवा से सेवानिवृत भी हो चुके है ऐसे में उनके गुरुजनों का सानिध्य प्राप्त करना उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशी है।
समारोह का मुख्य उद्देश्य अपने पुराने शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त करना और उनके योगदान को सम्मानित करना है । सभी छात्र बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब वे अपने स्कूल के दिनों को याद कर एक बार फिर से उन सुनहरे पलों को जिएंगे ।