बिलासपुर संभाग

तेज रफ्तार का कहर: यूट्यूबर मोहनीश कर्ष की बाइक दुर्घटना में मौत, साथी घायल

कोरबा ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में यूट्यूबर मोहनीश कर्ष की मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब मोहनीश कर्ष अपनी BENELLI 600i स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर वीडियो बना रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से चल रही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद एक अन्य साथी घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

यह घटना दर्री थाना क्षेत्र के बरमपुर नहर बाईपास मार्ग पर हुई। यूट्यूबर मोहनीश कर्ष अपने तेज बाइकिंग के लिए मशहूर थे और उनका यूट्यूब चैनल ‘The MK Travel Life76’ के नाम से था। हादसे के वक्त वह हेलमेट पर लगे कैमरे से वीडियो शूट कर रहे थे और बाइक को तेज रफ्तार में चला रहे थे।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पेड़ की छाल उखड़ गई। मोहनीश कर्ष, जो कुसमुंडा के एक शिक्षक के पुत्र थे, की इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दर्री थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

4o

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button