रायपुर संभाग
मशीन लगाकर नाव से हो रहा था रेत का अवैध उत्खनन, खनिज विभाग ने की कार्रवाई”

महासमुंद ( शिखर दर्शन ) // जिले में रेत माफिया द्वारा रेत चोरी के नए तरीकों का खुलासा हुआ है। मोहकम रेत खदान में हाल ही में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां नाव में मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था।
खनिज विभाग को इस अवैध गतिविधि की सूचना मिली, जिसके बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। छानबीन के दौरान, विभाग ने अवैध रेत भंडारण के साथ छिपाई गई एक पोकलैण्ड मशीन को जब्त कर लिया। इस मशीन को तुमगांव पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

नाव में मशीन लगाकर रेत खनन का यह संभवत: पहला मामला है, जिसने खनिज विभाग के अधिकारियों को भी चकित कर दिया है। इस कार्रवाई से रेत माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संकेत मिलता है।



