सिरगिट्टी में क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु पूर्व नगर पंचायत “अध्यक्ष-पति” ने सौंपा ज्ञापन….!
बिलासपुर/सिरगिट्टी ( शिखर दर्शन ) //छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित जन समस्या निवारण पखवाड़े के तहत, जोन क्रमांक 02 नगर पालिक निगम बिलासपुर ने वार्ड नं 11 स्थित दुर्गा मंदिर नयापारा में एक शिविर का आयोजन किया। इस शिविर की अध्यक्षता जोन कमिश्नर ने की, और इसमें जोन क्रमांक 02 के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत “अध्यक्ष-पति” ठा. सुंदर सिंह ने वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख मांगे निम्नलिखित हैं:
- चौड़ी सड़क निर्माण और नाली निर्माण की मांग – नयापारा परिक्षेत्र में संतोषी मंदिर से गोविंद नगर तक रेल प्रशासन से जल्द अनुमति लेकर चौड़ी सड़क का निर्माण और पानी निस्तारीकरण के लिए नाली निर्माण की मांग की गई।
- कंक्रीट सड़क निर्माण – बिजली ऑफिस से रामबरन तिवारी के घर तक कंक्रीट सड़क निर्माण की मांग की गई।
- सड़क और नाली निर्माण नवीनीकरण – मानस फेब्रिकेशन से मुख्य सड़क आश्रय परिसर क्षेत्र में सभी सड़कों और नालियों के निर्माण और नवीनीकरण की मांग की गई।
- खेल मैदान और गार्डन निर्माण – पुराने नगर पंचायत कार्यालय के सामने से सांस्कृतिक भवन तक की जमीन को समतलीकरण कर खेल मैदान और गार्डन में परिवर्तित करने की मांग की गई ताकि क्षेत्र के बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ जनों को इसका लाभ मिल सके।
ठा. सुंदर सिंह ने कहा कि सिरगिट्टी परिक्षेत्र में मुख्य सड़क रेल्वे परिक्षेत्र में होने के कारण नयापारा क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है। संतोषी मंदिर से गोविंद नगर तक जुड़ जाने से क्षेत्रवासियों को लाभ होगा। इसके अलावा, वार्ड में नये बसावट और खेतिहर भूमि के पूर्व निर्माण के कारण पानी निकासी की समस्याएं आम हैं, जिन्हें आर्किटेक्ट इंजीनियर से नाली निर्माण करके समाधान किया जा सकता है ।