सागर: मध्यप्रदेश में लोकायुक्त ने सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय के श्रम निरीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा

सागर ( शिखर दर्शन )// मध्यप्रदेश में लोकायुक्त ने सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय के श्रम निरीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा
मध्यप्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त की टीम ने सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में तैनात श्रम निरीक्षक को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। निरीक्षक ने एक मामले में 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से पहली किस्त के 30 हजार रुपये लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आवेदक देवांशु चौबे, निवासी आनंद नगर मकरोनिया, ने लोकायुक्त सागर में शिकायत दर्ज कराई थी कि श्रम निरीक्षक लालमणि सिंह ने सेमराबाग स्थित नीरा नीर आरओ प्लांट के निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताओं की बात कहकर एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। अंततः 60 हजार रुपये पर समझौता हुआ। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने रिकॉर्डर दिया। जब देवांशु ने रिश्वत देने के लिए श्रम निरीक्षक से संपर्क किया, तो उन्होंने व्हाट्सएप कॉल पर कहा कि पहले 30 हजार रुपये दे दो और बाकी अगले महीने दे देना। शिकायत की पुष्टि के बाद, लोकायुक्त की टीम ने आज सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय पर छापा मारकर श्रम निरीक्षक लालमणि सिंह को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। यह जानकारी लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने दी।



