राजधानी में “हिट एंड रन” : तेज रफ्तार कार ने युवती को कुचला , ड्राइवर थाने की पार्किंग में गाड़ी छोड़कर फरार…
तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर कुचल कर हुई मौत !
( शिखर दर्शन )//रायपुर के तेलीबांधा रिंग रोड पर एक “हिट एंड रन” का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने 21 वर्षीय स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी , जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया और उसे खम्हारडीह थाना के पार्किंग में छोड़ दिया। तेलीबांधा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है।
मृत युवती की पहचान वीआईपी रोड स्थित अमलतास सोसाइटी की निवासी श्रेष्ठा सत्यपथी के रूप में हुई है। वह अपने पिता जो एसबीआई में एजीएम के पद पर कार्यरत हैं के लिए दवाई लेने निकली थीं। इसी दौरान एक कर चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज वाहन चलते हुए युवती के ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । “हिट एंड रन” दुर्घटना के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आगे की करवाही कर रही है ।