बिलासपुर संभाग

महतारी वंदन योजना महिलाओं के सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण कदम :  धरमलाल कौशिक

बिलासपुर ( शिखर दर्शन )

“धरमलाल कौशिक ने 2 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया और महतारी वंदन योजना के तहत 2100 पौधे लगाए”

     वृक्षारोपण और सम्मान समारोह:

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहतरा में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के तहत ग्राम की महतारी बहनों के साथ “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत 2100 पौधे लगाए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत में महतारी दीदी और स्वच्छता कार्यकर्ता बहनों को साड़ी और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कौशिक ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत लगभग 6 महीनों में 28 लाख रुपए ग्राम पंचायत मोहतरा की महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किए गए हैं और पूरे प्रदेश में माताओं-बहनों के खातों में 1000 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। उन्होंने इस योजना को महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण प्रयास बताया।

       विकास कार्यों का उद्घाटन :

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में 2 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और उद्घाटन किया गया। इनमें जल जीवन मिशन के तहत ग्राम कोटिया में 94 लाख, ग्राम मोहतरा में 35 लाख, ग्राम पंचायत भवन के लिए 19 लाख, आगनबाड़ी भवन के लिए 8 लाख, और अन्य विभिन्न निर्माण कार्य शामिल हैं।

कार्यक्रम के अंत में छोटे बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, मंडल अध्यक्ष सोमेश तिवारी, जनपद सदस्य सुभाषानी कमल मरावी, सरपंच नंदनी इंद्रजीत क्षत्री समेत पार्टी के समस्त कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!