प्रदेश में भारी बारिश का कहर: सामान्य से 10% अधिक वर्षा, 53 जिलों में बारिश का कोटा पूरा”
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश में सक्रिय स्ट्रांग सिस्टम के चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस निरंतर वर्षा ने प्रदेश के नदियों और नालों को उफान पर ला दिया है। जलस्तर में वृद्धि के कारण बरगी डैम के सात गेट खोल दिए गए हैं, जबकि विदिशा में संजय सागर बांध के दो गेट भी खोले गए हैं। इसके अलावा, राजधानी भोपाल के कलियासोत डेम के गेट किसी भी समय खोले जा सकते हैं।
53 जिलों में बारिश का कोटा पूरा: सिवनी में सबसे अधिक, रीवा में सबसे कम
प्रदेश में इस बार की बारिश ने 53 जिलों का कोटा पूरा कर दिया है। सिवनी में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जबकि रीवा में सबसे कम वर्षा हुई है। रीवा और हरदा में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। भोपाल में बड़ा तालाब भर जाने के बाद भदभदा डैम के गेट खोले जाने की संभावना है।
22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: आकाशीय बिजली की भी चेतावनी
मध्य प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, खंडवा, नरसिंहपुर, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, रीवा, मंदसौर, धार, बुरहानपुर, नर्मदा पुरम, शहडोल, खजुराहो, पन्ना, अलीराजपुर, और सागर शामिल हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है।
पिछले 24 घंटे में खरगोन, खंडवा, रतलाम, नरसिंहपुर, उज्जैन, धार, बैतूल, इंदौर, नर्मदा पुरम, मंडला, छिंदवाड़ा, और सागर में जोरदार बारिश हुई है। प्रदेश में सामान्य से 10% अधिक वर्षा हो चुकी है, जबकि भोपाल में 66% ज्यादा बारिश हुई है, जिसके चलते 9 डैम पूरी तरह भर चुके हैं।