रायपुर संभाग

राज्यपाल को विदाई देंगे सीएम साय, आज छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे नए गवर्नर; राजधानी में AAP का प्रदर्शन और बढ़े बिजली दाम के खिलाफ 200 स्टील प्लांट बंद

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज निवृतमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को विदाई देंगे और छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री साय सुबह 11:25 बजे नवीन स्टेट हैंगर, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर निवृतमान राज्यपाल को विदाई देंगे। नए राज्यपाल के स्वागत के लिए सीएम शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास से नवीन स्टेट हैंगर के लिए रवाना होंगे। नए राज्यपाल रामेन डेका शाम 5:25 बजे स्टेट हैंगर में पहुंचेंगे और उनका स्वागत किया जाएगा। रामेन डेका 31 जुलाई को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे, जिसे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिलाएंगे।

उद्योग बंद होने से लोहे की कीमतों में वृद्धि की आशंका

बढ़े बिजली दाम के विरोध में उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ के करीब 200 स्टील प्लांट बंद कर दिए हैं, जिसके कारण 2 लाख से अधिक लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। बिजली दर 6 रुपए से बढ़ाकर 7.60 पैसे प्रति यूनिट कर दी गई है, जिससे उद्योग चलाना मुश्किल हो गया है। उद्योगपतियों का कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध तरीके से सभी प्लांट बंद किए जा सकते हैं। इस स्थिति के चलते लोहे की कीमतें 10 फीसदी तक बढ़ सकती

आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन: केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ रायपुर में प्रदर्शन

केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के विरोध में आज आम आदमी पार्टी रायपुर में प्रदर्शन करेगी। दोपहर 12 बजे आजाद चौक पर आयोजित इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू और सैकड़ों समर्थक शामिल होंगे और सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे।

वार्ड परिसीमन पर दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 1 अगस्त

वार्डों के परिसीमन को लेकर दावा आपत्ति की प्रक्रिया जारी है। पिछले 4 दिनों में 15 आपत्तियां प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें सबसे अधिक आपत्तियां वार्डों के बदलाव के खिलाफ मिली हैं। दावे और आपत्तियां 1 अगस्त तक ही प्रस्तुत की जा सकती हैं; इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button