झारखंड में बड़ा रेल हादसा: चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई मेल के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, मालगाड़ी से टकराए, 2 की मौत और कई घायल….
झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा रेल हादसा हुआ। मुंबई-हावड़ा मेल की 20 बोगियां पटरी से उतर गईं और बगल वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गईं। हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह दुर्घटना मंगलवार सुबह 3:43 बजे के आसपास राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुई। घायल लोगों को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है और मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने पुष्टि की है कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से सभी एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं। एक अधिकारी के अनुसार, सुबह लगभग 3:45 बजे 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के कोच चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबंबो के बीच पटरी से उतर गए।
साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई-हावड़ा मेल के कई डिब्बे बाराबंबो के पास डिरेल हो गए। इस दुर्घटना में 12 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें बाराबंबो में प्रारंभिक चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर भेजा जा रहा है। राहत और बचाव अभियान अभी जारी है।
मालगाड़ी से टकराई ट्रेन
जानकारी के अनुसार, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की लगभग 20 बोगियां पटरी से उतर गईं और इसके बाद वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे ने खुद पुष्टि की है कि इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्हें चक्रधर रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है।
दुर्घटना की वजह का अभी पता नहीं :
झारखंड के चक्रधरपुर में हुए इस रेल हादसे की तस्वीरें भी सामने आई हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि हादसा भयंकर है। इसकी वजह क्या रही, अभी यह साफ नहीं हो सका है। एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के समय बगल वाली पटरी पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। बेपटरी हुईं बोगियां उसी मालगाड़ी से जा टकराईं।
रेलवे की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर :
- टाटानगर- 06572290324
- चक्रधरपुर- 06587 238072
- राउरकेला- 06612501072, 06612500244
- हावड़ा- 9433357920, 03326382217
- रांची- 0651-27-87115.
- एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क- 033-26382217, 9433357920
- एसएचएम हेल्प डेस्क- 6295531471, 7595074427
- केजीपी हेल्प डेस्क- 03222-293764
- सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर- 55993
- पी एंड टी- 022-22694040
- मुंबई- 022-22694040
- नागपुर- 7757912790