मुख्यमंत्री ने बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों के सर्वेक्षण के दिए निर्देश !
भोपाल ( शिखर दर्शन ) //दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में छात्रों की मौत के बाद पानी की समस्या को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में संचालित बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों का सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को समीक्षा बैठक में यह निर्देश जारी किए, जब दिल्ली में बेसमेंट में रखी पाइपलाइन और ट्रैक्टर की वजह से तीन छात्रों की असामयिक मौत की खबर सामने आई।
मुख्य राजस्व सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बैठक के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन संस्थानों में जल संग्रहण की व्यवस्था सही हो और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था लागू की जाए।
अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि 16 नगर निगम आयुक्तों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों, छात्रावासों और अन्य स्थानों का निरीक्षण कर एक विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करें।
इंदौर और भोपाल, जो कि प्रमुख शिक्षा हब हैं, में भी कई कोचिंग संस्थान बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं। दिल्ली में हुए हादसे के बाद बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल में पढ़ रहे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।