अखिलेश की ‘कुर्सी’ पर बैठे माता प्रसाद , विधानसभा में चाचा शिवपाल का देखिए मूड… और वायरल तस्वीर
लखनऊ // उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष द्वारा भारी हंगामा देखने को मिल रहा है। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय का स्वागत किया, जो विधानसभा में अखिलेश यादव की सीट पर बैठे हुए थे। उनके बगल में चाचा शिवपाल यादव भी बैठे हुए थे, जिसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनके चेहरे के भाव विशेष ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से वे निराश हो सकते हैं। हालांकि, माता प्रसाद पाण्डेय का राजनीतिक कद भी प्रभावशाली है। वे पूर्व में यूपी विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं और प्रदेश की राजनीति में उनकी अहम भूमिका रही है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला बजट सत्र है, जिसमें नया नेता प्रतिपक्ष भी नियुक्त हो चुका है। इस सत्र में योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी।