छतरपुर में गधे और गधी की शादी: बारिश के लिए इंद्र देव को प्रसन्न करने की अनोखी कोशिश
नेताजी ने किया शानदार डांस…. बारात में व्यापारियों ने भी लगाए ठुमके और मिठाइयों से किया स्वागत
छतरपुर ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक अनोखी घटना सामने आई है जहां गधे और गधी की शादी करवाई गई। इस शादी की बरात में शहर के नेता, व्यापारी और समाजसेवी शामिल हुए और उन्होंने जमकर ठुमके लगाए। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और शादी के जोड़े को लड्डू खिलाए। इस समारोह का वीडियो सामने आने पर लोगों की हैरानी बढ़ गई और हर कोई सोचने लगा कि आखिर इस असामान्य शादी का कारण क्या है।
इस शादी का कारण समझाते हुए बताया गया कि छतरपुरवासी अच्छी वर्षा की उम्मीद में गधे और गधी की शादी करवा रहे हैं। क्षेत्र में लगातार बारिश की कमी के कारण और इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए यह अनूठा आयोजन किया गया। यहां की पुरानी मान्यता के अनुसार, गधे और गधी की शादी कराने से इंद्र देवता खुश होते हैं और बारिश होती है। इसी मान्यता के चलते नगर के नेता, व्यापारी और समाजसेवियों ने मिलकर इस अनुष्ठान को अंजाम दिया।
इस समारोह में कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनीश खान, बीजेपी नेता लालू लालवानी, और अन्य व्यापारी और समाजसेवियों ने शामिल होकर नृत्य किया और खुशी का इजहार किया।
हाल ही में मंदसौर जिले से भी एक समान मामला सामने आया था जहां गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए थे। मान्यता के अनुसार, अगर मंदसौर में अच्छी बारिश होती है तो गधों को गुलाब जामुन खिलाए जाएंगे। मंदसौर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश शुरू होने के बाद गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए।