भारतीय पंडित ने ऑनलाइन कराई कनाडा के कपल की शादी , फेरे भी हुए वर्चुअल….
सिवनी ( शिखर दर्शन ) // आज के आधुनिक युग में, जहां पूजा-पाठ ऑनलाइन हो चुके हैं, वहीं अब पंडित भी ऑनलाइन शादियां कराने लगे हैं। इसी कड़ी में एक अनोखी शादी कनाडा में सम्पन्न हुई, जिसे मध्य प्रदेश के पंडित ने अपने घर से ही संपन्न करवाया। इस खास मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वणी शहर के बारापत्थर कॉलोनी में निवास करने वाले आचार्य पंडित राजेंद्र पांडे ने बताया कि कनाडा के वर पक्ष भारतीय संस्कृति के अनुसार विवाह करने के लिए बहुत उत्सुक थे। कनाडा के टोरंटो शहर में संगीत और शादी की सभी रस्में विधिपूर्वक सम्पन्न की गईं। आचार्य पांडे ने आगे बताया कि बारापत्थर में रहने वाले उपाध्याय परिवार का बेटा अमेरिका में नौकरी करता है। परिवार ने उसके लिए एक लड़की भी देख ली थी और विवाह की बात भी तय हो चुकी थी। लेकिन व्यस्तता के कारण वह भारत नहीं आ सका।
इस स्थिति में, उपाध्याय परिवार ने अमेरिका में ही अपने बेटे की शादी करने का निर्णय लिया और इस उद्देश्य के लिए ऑनलाइन शादी कराने का विकल्प चुना। इसके परिणामस्वरूप, विधिपूर्वक और संस्कारिक तरीके से ऑनलाइन विवाह सम्पन्न कराया गया।