मध्यप्रदेश
कांग्रेस नेता की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद पाया गया काबू

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आगजनी की एक बड़ी घटना की खबर आई है। कांग्रेस नेता गोविंद गोयल की फैक्ट्री, जो लांबाखेड़ा में स्थित है और अगरबत्ती का निर्माण करती है,जहा आज भीषण आग लग गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
फैक्ट्री में रखी सामग्री में अचानक आग लग गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचित किया। आग की वजह का अभी पता नहीं चल सका है, और नुकसान का आकलन जारी है। उल्लेखनीय है कि यह फैक्ट्री पहले भी आग की चपेट में आ चुकी है।