छत्तीसगढ़ में रसूखदार की मनमानी: नाले पर कब्जा कर दीवाल खड़ी, एसडीएम ने पटवारी को निलंबित किया

बिलासपुर जिले के तखतपुर में नाले पर कब्जा , पूर्व में भी सामने आ चुके हैं इसी तरह के मामले
तखतपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में नाले , नदी , तालाब और कुएं को पाटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में बिलासपुर जिले के तखतपुर विकास खंड में एक नया मामला सामने आया है । नागोई ग्राम में स्थित नाले पर रसूखदार लता अग्रवाल ने पटवारी सुरेश कुमार मिश्रा के साथ सेटिंग कर नाले की चिन्हित भूमि को पाटकर दीवाल खड़ी कर दी है ।
मामले की शिकायत के बाद तखतपुर एसडीएम ने पटवारी सुरेश कुमार मिश्रा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। यह मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर अनुभाग का है जहां सरकारी भूमि पर किए गए इस कब्जे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है ।
इससे पहले भी तखतपुर अनुभाग के गोखले नाले को लेकर विवाद सामने आ चुका है । विनायक प्लाजा के बिल्डर ने लगभग 22 डिसमिल जमीन को नाले को पाटकर आलीशान कॉम्प्लेक्स में तब्दील कर दिया था । इस मामले में भी एसडीएम ने नोटिस जारी किया था , लेकिन बिल्डर का जवाब ऐसा था कि राजस्व अधिकारियों को गुमराह कर दिया गया ।

एसडीएम ज्योति पटेल ने इस मामले में लगातार कार्रवाई की बात कही है , लेकिन यह देखना होगा कि एसडीएम की कार्रवाई कितनी प्रभावी रहती है या यह मामला भी जांच के ठंडे बस्ते में चला जाएगा । आने वाले दिनों में इस मामले की वास्तविकता सामने आएगी और यह तय होगा कि कार्रवाई कितनी सख्त होती है ।