सूरजपुर में कुएं में गैस रिसाव से युवक की मौत , DDRF ने 4 घंटे की मेहनत से शव निकाला
सूरजपुर ( शिखर दर्शन ) // जिले के हर्रा टिकरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक युवक की गैस रिसाव के कारण कुएं में मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने DDRF (डिसास्टर डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स) की टीम को सूचित किया।
सूचना मिलने के बाद DDRF की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव कुएं से बाहर निकाला। जयनगर थाना क्षेत्र के इस हादसे की जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे जयनगर थाना को सूचित किया गया कि ग्राम हर्रा टिकरा के चीटकी पारा में एक व्यक्ति कुएं में डूब गया है।
टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर गैस डिटेक्टर से कुएं की जांच की जिसमें गैस रिसाव की पुष्टि हुई। जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में DDRF टीम ने कठिन प्रयासों के बाद मृतक रामलाल उर्फ बाने (30 वर्ष) का शव कुएं से बाहर निकाला । इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है ।