भाई की वर्दी दिखाकर जताया रौब , नशे में बाइक चलाते हुए राहगीरों को मारी टक्कर , पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में…
इंदौर ( शिखर दर्शन )//
इंदौर के विजयनगर चौराहे पर रविवार को CRPF के पूर्व सब-इंस्पेक्टर गणेश परमार ने शराब के नशे में बाइक सवार और एक राहगीर को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में राहगीर को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गणेश परमार की गाड़ी पहले बाइक सवार से टकराई और फिर राहगीर को भी चोट पहुंचाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गणेश परमार की गिरफ्तारी ने शहर में सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गणेश परमार नशे में था जब पुलिस ने उसे विजयनगर चौराहे पर रोका और हिरासत में लिया। वह अपने भाई ईश्वर परमार की सीआरपीएफ की वर्दी में था, और उसके पास गणेश परमार का बैज भी था। पुलिस ने उसके पास से एक एयर गन भी जब्त की। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। लसूडिया पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।