“सुप्रीम कोर्ट में आज ज्ञानवापी और NEET रीटेस्ट पर महत्वपूर्ण सुनवाई”
आज सुप्रीम कोर्ट में काशी के ज्ञानवापी परिसर के व्यास जी के तहखाने में देवी देवताओं की पूजा और सेवा के मामले पर सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस जे.बी. पारदीवाला, और जस्टिस मनोज मिश्र की पीठ द्वारा की जाएगी।
अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक पुराने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया कमेटी के अनुरोध को इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से मना कर दिया था।
आज, 23 जुलाई, NEET UG 2024 परीक्षा में शामिल 23 लाख से अधिक छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। उच्चतम न्यायालय में दायर 40 से अधिक याचिकाओं की सुनवाई आज होगी, जो NEET UG परीक्षा के 5 मई को आयोजित होने और 4 जून को घोषित परिणामों को रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग कर रही हैं। इन याचिकाओं की सुनवाई सोमवार, 22 जुलाई को भी हुई थी। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की खण्डपीठ इन मामलों की एकसाथ सुनवाई कर रही है।