उफनती नदी , पहाड़ और ऊबड़-खाबड़ पथरीले रास्ते पर 2 किमी पैदल चलकर स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधीश , दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मैनपाट (शिखर दर्शन )// शिक्षा सत्र 2024-25 के आरंभ के साथ ही कलेक्टर विलास भोसकर ने जिले के विभिन्न स्कूलों की गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए लगातार निरीक्षण जारी रखा है। सोमवार को कलेक्टर भोसकर ने प्रशासनिक अमले के साथ मैनपाट के दूरदराज स्थित स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर भोसकर ने पहले पथरीले और कठिन मार्ग पर लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर शासकीय प्राथमिक स्कूल ढोढाडीह का दौरा किया। इसके बाद, उन्होंने मछली नदी को पार करते हुए प्राथमिक स्कूल करम्हा और आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया।साथ ही निरीक्षण के दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करम्हा, प्राथमिक शाला बिरसापानी, प्राथमिक शाला कदमटिकरा सहित आंगनबाड़ी केंद्रों का भी अवलोकन किया ।
कलेक्टर विलास भोसकर ने निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों की व्यवस्था का अवलोकन किया और बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों की उपस्थिति, स्वच्छता, पेयजल और बिजली की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की गंभीरता से निर्देशित किया और कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देना प्राथमिकता है, जिसमें कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
**कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन की समीक्षा की**
कलेक्टर भोसकर ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं कि शिक्षक स्वयं पालकों से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। मध्यान्ह भोजन की समीक्षा करते हुए उन्होंने मेनू के अनुसार भोजन देने, जिसमें हरी सब्जी को शामिल करना अनिवार्य है, के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बीईओ को आदेश दिया कि मध्यान्ह भोजन के लिए बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

**बच्चों ने सुनाए पहाड़े और कविताएं, कलेक्टर ने किया उत्साहवर्धन**
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर भोसकर ने बच्चों से मुलाकात की और उन्हें सवाल पूछे। इस अवसर पर बच्चों ने पहाड़े और कविताएं सुनाईं, जिसे देखकर कलेक्टर ने उनकी सराहना की और चॉकलेट बिस्किट देकर उनका उत्साह बढ़ाया। पूर्व माध्यमिक शाला करम्हा में, सातवीं कक्षा के छात्र जसवंत ने कलेक्टर को 16 और 19 का पहाड़ा फर्राटे के साथ सुनाया। कलेक्टर ने खुश होकर उसे शाबाशी दी और अपनी पेन भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान एसडीएम रवि राही, जिला और खंड स्तरीय अधिकारी भी कलेक्टर के साथ मौजूद थे।