दुर्ग संभाग
होटल में आग लगने से मचा हड़कंप , बचाव दल ने लोगों को निकाला सुरक्षित बाहर …

दुर्ग ( शिखर दर्शन ) // जिले के रेलवे स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला होटल गार्नेट इन में आज आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने धुएं से भरे होटल के किचन में घुसकर तीन कमर्शियल सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया।

टीम ने होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। अग्निशमन विभाग ने सही समय पर चार मंजिला होटल में लगी आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया और भारी जानमाल की हानि से बचा गया। आग कैसे लगी, इसकी जांच होटल प्रबंधन की टीम कर रही है। आगजनी की सूचना पर मोहन नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची है और घटना की जांच कर रही है।
