सावन के पहले सोमवार को ओंकारेश्वर में उमड़ा जन सैलाब, शिवभक्तों की सुबह से लगी लंबी कतारें, VIP दर्शन बंद

सावन के पहले सोमवार पर ओंकारेश्वर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, VIP दर्शन बंद

खंडवा ( शिखर दर्शन ) // सावन 2024 के पहले सोमवार को भगवान शिव के अति प्रिय श्रावण माह के मौके पर द्वादश ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा है। आज सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थनगरी पहुंच रहे हैं, जहां उन्होंने नर्मदा स्नान के बाद भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर के दर्शन किए।

मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और स्नान घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से नौका विहार पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही वीआईपी दर्शन भी बंद कर दिए गए हैं। दोनों मुख्य मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं और सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। दर्शन और पूजन का यह सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव दिनभर अखिल ब्रह्मांड में विचरण करते हैं, लेकिन उनका शयन ओंकार पर्वत पर ही होता है। यही कारण है कि यहां भगवान ओंकारेश्वर की शयन आरती की जाती है। सावन माह के पहले सोमवार पर लाखों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई है।

