रीवा में महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश: CM मोहन ने जिला प्रशासन को दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश, आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा
भोपाल ( शिखर दर्शन ) //मध्य प्रदेश के रीवा जिले में महिलाओं को मुरुम डालकर जिंदा दफनाने की कोशिश करने के मामले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि इस घिनौने अपराध में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ा दंड मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त एक वीडियो के आधार पर रीवा जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला सामने आया है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मनगंवा थाना क्षेत्र के हनौता कोठार गांव में जमीन के पारिवारिक विवाद के चलते दो महिलाओं पर डंपर से मुरुम डालने का मामला सामने आया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दो की तलाश जारी है। महिलाओं का उपचार पूरी तरह से हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

“मध्यप्रदेश की सरकार नागरिकों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है। किसी भी अपराध के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कठोर दंड दिया जाएगा।”

पूरा मामला रीवा में जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। दबंगों ने इस विवाद को लेकर महिलाओं के साथ बुरी तरह मारपीट की। इसके अलावा, उन्होंने जेसीबी और हाइवा का उपयोग कर महिलाओं पर मुरुम (लाल मिट्टी) डालने की कोशिश की, जिससे उनकी हत्या करने की योजना बनाई गई। घटना के बाद, घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।