सिविल लाइन थाने की नई बिल्डिंग तैयार, आधुनिक सुविधाओं से लैस दर्जन भर से अधिक कक्ष, माह के अंत तक पूरा थाना होगा शिपट

बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // सिविल लाइन थाने की नई बिल्डिंग अब पूरी तरह तैयार है। इस माह के अंत तक थाना नवीन भवन में शिफ्ट हो जाएगा। पुलिस हाउसिंग बोर्ड की निगरानी में निर्मित इस भवन में एक दर्जन से अधिक कक्ष और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
राने और जर्जर थानों के स्थान पर नए भवन बनाए जा रहे हैं। तोरवा, सिरगिट्टी समेत जिले के अधिकांश थाने नए भवन में शिफ्ट हो चुके हैं। इसी कड़ी में, शहर के सिविल लाइन थाने का नवीन भवन बनकर तैयार है। करीब 37 लाख रुपये की लागत से 3100 वर्ग फुट क्षेत्र में बने इस सर्वसुविधा युक्त थाने में शिफ्टिंग की प्रक्रिया जारी है। थाने के पीछे स्थित नया भवन जुलाई के अंत तक पूरी तरह से संचालित हो जाएगा। इस बीच, थाने में रखी गई गाड़ियों और कबाड़ को हटाने का निर्देश दिया गया है।

कोतवाली थाने का भवन अंग्रेजी काल का है और सिविल लाइन थाने का भवन भी इसी तरह के पुराने समय का था। दोनों भवन अपनी भव्यता और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं। हालांकि, कोतवाली थाने का नया भवन अब तक नहीं बन पाया है, जबकि सिविल लाइन थाने का नया भवन अब पूरी तरह तैयार है। वर्तमान में, सिविल लाइन थाने के ऐतिहासिक भवन के प्रांगण में जप्त वाहन और कबाड़ रखा हुआ है, जिससे भवन की सुंदरता प्रभावित हो रही है।
