छत्तीसगढ़ राज्य में भी सभी इलाकों में होटल संचालक की पहचान उजागर हो : बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर (शिखर दर्शन)// उत्तर प्रदेश में चल रहे होटल संचालकों की पहचान उजागर करने वाले नेम प्लेट विवाद के बीच रायपुर के सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के लगभग सभी इलाकों में भी होटल संचालकों की पहचान उजागर करने वाला नेम प्लेट सभी होटलों एवं दुकानों में लगाना अब जरूरी हो गया है । और इन सब की पहचान उजागर होनी ही चाहिए ।
उत्तर प्रदेश में चल रहे नेम प्लेट विवाद के बीच मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कुछ संवेदनशील इलाकों में भी ऐसे लोगों द्वारा होटल का संचालन किया जा रहा है । जहां मांसाहार परोषा जाता है और जिसकी पहचान करने में लोगों को दिक्कत होती है सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि होटल एवं रेस्टोरेंट में नॉनवेज और वेज का किचन अलग-अलग होना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि जो संवेदनशील इलाके हैं वहां तो स्पष्ट रूप से वेज एवं नॉनवेज के संबंध में होटल में लिखा हुआ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की मान्यता और विश्वास को तोड़ने का काम हमें नहीं करना है , अमेरिका इंग्लैंड जापान में जब हम जाते हैं तो वहां स्पष्ट रूप से लिखा होता है “हिंदुस्तानी होटल” लेकिन उसको चलाने वाले अक्सर बांग्लादेशी या पाकिस्तानी होते हैं तो वैसी स्थिति हमारे देश में ना बने ऐसी कोशिश करनी चाहिए।
“शिखर दर्शन” सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के प्रस्ताव का हार्दिक स्वागत करता है ।