मध्यप्रदेश

डायरिया का कहर : MP के गांव में 2 की मौत,  विधायक के हस्तक्षेप पर हरकत में आया स्वास्थ्य अमला

मंडला// ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के मंडला जिले में डायरिया का प्रकोप व्याप्त है। जनपद पंचायत घुघरी के अंतर्गत देवहार बम्हनी गांव में लगभग 30 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। उल्टी और दस्त से पीड़ित ग्रामीणों को समुचित उपचार नहीं मिल पाने के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। आरोप है कि बम्हनी के सरपंच ने बार-बार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) और खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) को फोन किया, किन्तु इन अधिकारियों ने कॉल स्वीकार नहीं की।

तक हारकर परेशान सरपंच ने अपने क्षेत्रीय विधायक नारायण सिंह पट्टा को इस मामले की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए विधायक ने तत्काल सीएमएचओ और सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे को सूचित किया। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि घुघरी में तैनात बीएमओ न तो उपलब्ध रहते हैं और न ही फोन उठाते हैं। वर्तमान में देवहार बम्हनी के ग्रामीण, जो उल्टी दस्त से पीड़ित हैं, घरेलू उपचार के भरोसे जिंदा हैं। इस बीमारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा का कहना है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। जिले में नियुक्त चिकित्सक अपनी मनमानी कर रहे हैं। घुघरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति तो और भी खराब है, जहां स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे चल रही हैं।

आरोप है कि मुख्यालय में समय पर कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं रहता। सीएमएचओ के अनुसार, अब तक दो मौतें हो चुकी हैं – एक 16 तारीख को और दूसरी 19 को। फिलहाल, सभी मरीजों का इलाज उनके घर पर ही किया जा रहा है। स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में मौजूद है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button