बिलासपुर संभाग

सावन में बिलासपुर के अधिवक्ताओं की ऐतिहासिक कांवर यात्रा : “बाबा बैजनाथ” के दरबार में जलाभिषेक का संकल्प…  सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर की करेंगे पदयात्रा , “बोल बम” के जयकारों के साथ अधिवक्ताओं का जत्था रवाना !

बिलासपुर //( शिखर दर्शन )//सावन के पहले सोमवार को बिलासपुर जिला कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने एक बार फिर बाबा बैजनाथ के दर्शन और जलाभिषेक हेतु कांवर यात्रा का संकल्प लिया। इस यात्रा में मुख्य रूप से अधिवक्ता श्रीं देवेश दीक्षित, अशोक दीक्षित, मनोज अग्रवाल, टी.आर. कश्यप, गोविंद वैष्णव, भरत मिश्रा, उमाकांत तिवारी, और प्रीतेश श्रीवास समेत 25 अधिवक्ताओं की टोली शामिल हुई।

अधिवक्ताओं का जत्था साउथ विहार एक्सप्रेस ट्रेन से झारखंड स्थित भगवान भोलेनाथ “बाबा बैजनाथ” के दर्शन और जलाभिषेक के लिए सुल्तानगंज से गंगाजल ले कर बाबा बैजनाथ के जलाभिषेक करने संकल्प लेकर कांवर यात्रा पर निकला है। यह यात्रा लगभग 105 किलोमीटर की पदयात्रा के रूप में आयोजित की गई।


इस पवित्र धार्मिक यात्रा का नेतृत्व वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश दीक्षित कर रहे है । उनके साथ अशोक दीक्षित , मनोज अग्रवाल , टी.आर. कश्यप , गोविंद वैष्णव , भरत मिश्रा , उमाकांत तिवारी , और प्रीतेश श्रीवास समेत करीब 25 अधिवक्ताओं की टोली शामिल हुई।
22 जुलाई 2024 को सावन के पहले सोमवार के अवसर पर इस दिन को अधिवक्ताओं द्वारा विशेष रूप से जलाभिषेक के लिए चुना गया है । सभी अधिवक्ताओं ने भोलेनाथ के जयकारों के साथ यात्रा आरंभ की।


यात्रा बिलासपुर जिला कोर्ट से शुरू होकर साउथ विहार एक्सप्रेस ट्रेन से सुल्तानगंज, झारखंड तक के लिए रवाना हुई । वहां से संकल्प सहित पवित्र गंगाजल लेकर बाबा बैजनाथ के दर्शन हेतु 105 किलोमीटर की पदयात्रा प्रारंभ की जाएगी ।
यह यात्रा अधिवक्ताओं द्वारा धार्मिक आस्था और परंपरा के निर्वहन के लिए की जा रही है। सभी अधिवक्ता बाबा बैजनाथ के दर्शन और जलाभिषेक कर अपने और अपने परिवारों की सुख-समृद्धि एवं विश्व कल्याण की प्रार्थना करेंगे।



बोल बम यात्रियों का फूल माला और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। अभिनंदन करने वालों में प्रमुख रूप से अधिवक्ता श्रीं योगेश दुबे , मनोज पाठक , ज्ञानेश्वर सिंह , देवेंद्र शुक्ला , सरदारी कश्यप , सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।
इस पावन यात्रा में शामिल सभी अधिवक्ताओं को “बोल बम” का जयकारा लगाते हुए बाबा बैजनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button