नेशनल लोक अदालत में पहुंचे हाईकोर्ट के जज दीपक तिवारी ने कहा… “पब्लिक कोर्ट में आपसी समझौते से सुलझते है मामले”

बलौदाबाजार //भाटापारा ( शिखर दर्शन ) //जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन उच्चतम न्यायालय के निर्देशन में किया गया। इस अदालत में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दीपक तिवारी ने भाग लिया और बताया कि लोक अदालत में लाए गए मामले आपसी समझौते से हल हो जाते हैं। उन्होंने इसका महत्व बताते हुए कहा कि यहां किसी पक्ष की हार-जीत नहीं होती, बल्कि वैमनश्यता बढ़ती है और सौहार्दिकता को मजबूती मिलती है।
नेशनल लोक अदालत ने बलौदा बाजार जिले के जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया। इस अदालत में सबसे अधिक मामले बिजली बिल से जुड़े थे। कई फरियादियों ने शिकायत की कि उनके घर पर मीटर लगाए बिना ही बिजली विभाग ने भारी बिल भेज दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि तीन महीने का बिल 30 से 42 हजार रुपए तक पहुंचा है, जो कि गरीबों के साथ अन्यायपूर्ण है।
हाईकोर्ट के न्यायाधीश दीपक तिवारी ने नेशनल लोक अदालत में निरीक्षण करने के दौरान अधिक से अधिक मामलों के निराकरण के लिए आपसी समझौता करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अदालत में ऐसा करना उचित है क्योंकि यहां एकमात्र स्थान है जहां ऐसे निराकरण की संभावना होती है, जबकि अदालत में एक पक्ष की जीत और दूसरे पक्ष की हार होती है। इस अवसर पर बलौदा बाजार में आयोजित निरीक्षण के दौरान, जस्टिस तिवारी ने अधिवक्ताओं को भी संबोधित किया।

न्यायमूर्ति दीपक तिवारी ने न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया। उनका बलौदाबाजार अधिवक्ता संघ ने भी इसे स्वागत किया। इस अवसर पर जिला और सत्र न्यायाधीश भी मौजूद थे।