सरगुजा संभाग

हाथियों के हमले से बुजुर्ग दंपत्ति घायल , मकान तबाह  , गांवों में अलर्ट जारी…

सारंगढ़ (शिखर दर्शन )//बिलाईगढ़ वन मंडल के गोमर्डा परिक्षेत्र में एक बड़े हाथी दल ने बगबंध गांव में हंगामा मचाया है। हाथियों ने महुआ खाकर मदमस्त होकर गांव के आवास को नुकसान पहुंचाया है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

गोमर्डा परिक्षेत्र में 25 हाथियों का दल भ्रमण कर रहा है। बीती रात, हाथियों का दल बगबंध गांव में जमकर उत्पात मचाया। एक मकान में बोरियों में रखे महुआ खाकर हाथी मदमस्त हो गए और ग्रामीण के घर को ढहा दिया। घटना की सूचना पर हाथी मित्र दल और रेंजर अजय टीम मौके पर पहुंचे। इसके बाद हाथियों ने खड़ेड़ा और घायल बुजुर्ग दंपत्ति चैतराम बारिहा और ननकी दाई को बरमकेला अस्पताल लाया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ितों को वन विभाग ने 5 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी।

वन अधिकारियों ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र में जंगल से सटे गांवों के लोगों से महुआ के फलों को घरों में न रखने की अपील की है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि ये फल हाथियों को आकर्षित न करें और हाथियों और लोगों के बीच घटने वाले संघर्ष को कम किया जा सके। पिछले एक वर्ष से सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 25 जंगली हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए है, इसलिए यह सुरक्षा उपाय बहुत महत्वपूर्ण है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button