प्रेमिका को जहर पिलाकर भाग गया था प्रेमी, युवती की हुई थी मौत , आरोपी अब गिरफ्तार…
साथ मरने की बात कहकर प्रेमिका को जहर पिलाने वाले प्रेमी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया; जहर पिलाने के बाद आरोपी फरार… पुलिस को तीन महीने से थी तलाश !
बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // जिले के थान मस्तूरी अंतर्गत एक घटना दिलों को दहला देने वाली घटित हुई है जहां एक प्रेमी ने साथ मरने की बात कहकर अपनी प्रेमिका को जहर पिलाया, पुलिस ने उसे अंततः गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका के जहर पीने के बाद घटना स्थल से फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश मस्तूरी थाना क्षेत्र में तीन महीने से कर रही थी।
अप्रैल 2024 को बिलासपुर के मस्तुरी क्षेत्र में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई जिसमे मृतका मीना पटेल और सुरेश साहू के बीच प्रेम संबंध थे, जोकि शादी के लिए राजी थे, परंतु अलग-अलग सामाजिक परिवेश के कारण उनके परिजन इसे स्वीकार नहीं कर रहे थे। सुरेश साहू की सगाई हो गई, जिससे उन दोनों के बीच विवाद हो गया।
विवाद की रात, सुरेश साहू ने मृतका को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मस्तुरी के पास बुलाया और उनसे पूछा कि क्या वे साथ में जी नहीं सकते, तो क्या हुआ, साथ में मर तो सकते हैं। मृतका को यह सब कह कर सुरेश साहू ने साथ मरने के लिए तैयारी कर लिया । इसके बाद, सुरेश साहू ने उसे अपने पास रखे कीटनाशक दवा दी, जिसे वह पी ली। आरोपी सुरेश साहू उसके बाद वहां से भाग गया।
5 अप्रैल को मस्तूरी थाने में एक सूचना मिली थी कि किरारी में एक 22 वर्षीय युवती ने जहर पी लिया है, जिसकी वजह से उसे इलाज के लिए रायपुर के मेकहरा मे भर्ती कराया गया जहा डाक्टरों द्वारा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मस्तूरी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया था और उसकी तलाश की जा रही थी। अब उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।