राजधानी में दिनदहाड़े गोलीबारी: कोयला कारोबारी के कार्यालय के सामने बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // शहर के तेलीबांधा थाने से 500 मीटर दूर कोयला कारोबारी के आफिस के सामने से एक भयावह हादसा सामने आया है, जहां कोयला कारोबारी के ऑफिस पर गोलीबारी हुई। अनुमान है कि इस हमले में अमन साहू गैंग का हाथ हो सकता है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
रायपुर के थाना तेलीबांधा क्षेत्र में घटित एक भयावह हमले के बाद, पुलिस ने जानकारी दी कि पचपेड़ी नाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड पर दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने कोयला कारोबारी के ऑफिस के सामने हवाई फायरिंग की और फिर भाग निकले। इस सम्बन्ध में पुलिस ने झारखंड के एक गैंग के संबंध में भी शक जताया है, जिसको पहले भी इसी तरह की घटनाओं में शामिल होना पाया गया था। घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी लगाई है और जांच में जुटी है।
रायपुर के पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने बताया कि शहर मे एक गोलीकांड की घटना सामने आई है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी फायरिंग की घटना होने से पहले ही खुफिया सूचना मिलने पर आरोपियों को पकड़ा लिया गया था जो झारखंड के आरोपी थे ।पुलिस को संदेह है की आज हुई गोली कांड की घटना मे भी आरोपियों में से कुछ अमन साहू गैंग के सदस्य हैं, झारखंड में उनके खिलाफ 90 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने नाकाबंदी लगाई है और सीसीटीवी फुटेज को भी जांच रही है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का दावा है की जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे ।