छिंदवाड़ा उपचुनाव: कांग्रेस ने पांचवें राउंड में भाजपा को 4000 वोटों से पीछे छोड़ा

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में, कांग्रेस ने पांचवें राउंड में विजय की ओर कदम बढ़ाते हुए भाजपा को 4000 वोटों से आगे कर लिया है। पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह 1761 वोटों से आगे चल रहे थे, लेकिन धीरन शाह ने इस विपक्षी स्थिति को पलट दिया है। छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय के शासकीय पीजी कॉलेज भवन में काउंटिंग की प्रक्रिया जारी है, और उम्मीद है कि इस बारीकी से जल्दी ही सबसे आगे जाने वाले प्रत्याशी का ऐलान होगा।
राउंडवार गिनती की स्थिति :
तीसरे राउंड तक भाजपा प्रत्याशी 5021 वोट से आगे थे।
चौथे राउंड में कांग्रेस ने 3000 वोट से बढ़त बनाई। अब भाजपा प्रत्याशी करीब 2000 वोट से आगे हैं।
चौथे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह 2224 वोट से आगे चल रहे हैं।
पांचवें राउंड के बाद कांग्रेस करीब 1000 वोट से आगे चल रही है
पांचवें राउंड के बाद कांग्रेस के 924 वोट से आगे रहने की घोषणा की
छठवे राउंड के बाद कांग्रेस करीब 4000 वोट से आगे चल रही है