लघुशंका के लिए कार से उतरे व्यक्ति की करंट लगने से हुई मौत

बिलासपुर रायपुर हाइवे ( शिखर दर्शन ) // मौत कब और कहां आ जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं होता। सिमगा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सिमगा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर मुंगेली पड़ाव चौक निवासी रामकिशोर सिंह (40 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई। रामकिशोर अपने साथियों राजकिशोर सिंह, गोलू यादव, संतोष सप्रे, और रेखराम के साथ इनोवा कार (क्रमांक सीजी 28 एमएम 9528) में सवार होकर मुंगेली से महासमुंद काम के लिए गए थे। काम निपटाकर सभी वापस लौट रहे थे।
लिमतरा के गुलाब ढाबा में खाना खाने के लिए रुकने के बाद रामकिशोर सिंह पास में ही लघुशंका करने गए। अंधेरे में ट्रांसफार्मर को न देख पाने के कारण वह करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर से यह दर्शाती है कि बिजली ट्रांसफार्मरों के पास सावधानी बरतने की कितनी आवश्यकता है। लोगों से अपील की जाती है कि ऐसे स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतें ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
शिखर दर्शन समाचार समूह की तरफ से लोगों को ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है।