Blog
गुप्त नवरात्रि की सप्तमी , मां बम्लेश्वरी के दरबार में भक्तो की उमड़ी भीड़ ,मां के दरबार में “शिखर दर्शन” के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने झुकाया शीश !
डोंगरगढ़ //(शिखर दर्शन )
शक्ति रूपेण देवी की आराधना का पर्व गुप्त नवरात्रि की सप्तमी तिथि के दिन छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी देवी के मंदिर में आज सुबह से ही भक्ति का तांता लगा हुआ था सभी माता बम्लेश्वरी की अटूट श्रद्धा से परिपूर्ण देखे गए ।
माता के जयकारों के साथ भक्तिमय वातावरण में सभी श्रद्धालुओं ने माई के दर्शन कर आत्मिक आनंद प्राप्त किया साथ ही साथ मां बम्लेश्वरी मंदिर समिति की ओर से हर दिन आयोजित किए जाने वाले भंडारे में शामिल हो कर सभी ने माता के भोग प्रसाद ग्रहण कर अपनी अदम्य आस्था प्रकट की ।