गौतम गंभीर के बचपन के कोच का बड़ा बयान: ‘उसने बहुत कुछ सहा और हासिल किया है’

गौतम गंभीर, जिन्होंने भारत की 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, अब भारतीय क्रिकेट टीम के 25वें हेड कोच बन गए हैं। 42 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर को हेड कोच बनने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि गंभीर अपने कार्यकाल में महत्वपूर्ण और बड़े फैसले ले सकते हैं, जो अगले 1-2 सालों में भारतीय टीम की दशा को पूरी तरह से बदल सकते हैं।
इस अवसर पर गंभीर के बचपन के कोच, संजय भारद्वाज ने कहा, “गंभीर भारत को एक और वर्ल्ड कप जरूर दिलाएंगे।”
भारतीय क्रिकेट टीम के 25वें हेड कोच बने गौतम गंभीर
2011 वनडे वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 42 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के 25वें हेड कोच नियुक्त हो गए हैं। उनके हेड कोच बनने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है।
जानकारों का मानना है कि गंभीर अपने कार्यकाल में महत्वपूर्ण और साहसी निर्णय ले सकते हैं, जिससे अगले 1-2 सालों में भारतीय टीम की दिशा और दशा में बड़ा बदलाव आ सकता है।
इस अवसर पर उनके बचपन के कोच, संजय भारद्वाज ने कहा, “गंभीर भारत को एक और वर्ल्ड कप जीताने में जरूर सफल होंगे।”
एक मीडिया इंटरव्यू में संजय भारद्वाज ने गौतम गंभीर की लीडरशिप पर बात करते हुए कहा, “एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने दो वर्ल्ड कप जीते हैं और अब एक लीडर के रूप में भारत को फिर से वर्ल्ड कप जिताएंगे। एक असली लीडर ही खिलाड़ियों में निखार ला सकता है। गौतम गंभीर ने बहुत कुछ खेला है और सहा भी है। जब किसी व्यक्ति ने इतने अनुभव हासिल किए हों, तो वह सुनिश्चित करेगा कि दूसरों को वही कठिनाइयाँ न झेलनी पड़ें।”
संजय भारद्वाज ने गौतम गंभीर की लीडरशिप की सराहना की
संजय भारद्वाज का कहना है कि गौतम गंभीर के नेतृत्व में युवा खिलाड़ी बिना किसी दबाव के खुलकर खेल पाएंगे। गंभीर उन पर कोई दबाव नहीं डालेंगे। भारद्वाज ने यह भी बताया कि गंभीर ने उमेश यादव, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया, क्योंकि उन्हें टैलेंट की परख है।
भारद्वाज का मानना है कि IPL में सुनील नरेन से ओपनिंग करवाना एक बहुत कठिन निर्णय था। अगर यह प्रयोग असफल हो जाता, तो शायद लोग उन पर भरोसा नहीं करते। लेकिन गंभीर ने यह कदम टीम के हित में उठाया और अपने सामने आई चुनौतियों का डटकर सामना किया। गंभीर जो भी करते हैं, वह टीम के लिए करते हैं और चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।
गौतम गंभीर का इंटरनेशनल करियर
42 वर्षीय गौतम गंभीर ने अपने करियर में भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 4154 रन, वनडे में 5238 रन और टी20 में 932 रन दर्ज हैं। इसके अलावा, गंभीर ने 2008 से 2018 तक आईपीएल भी खेला है। गंभीर ने 154 आईपीएल मैचों में 31 की औसत से 4217 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 2012 और 2014 में आईपीएल का चैंपियन भी बनाया है।