लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 323C का अवार्ड सेरेमनी बिलासपुर में आयोजित
बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // 7 जुलाई को होटल मेरिट में आयोजित लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 323C का प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह गौरवमयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस आयोजन की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2023-24, लायन शैलेश अग्रवाल (रायगढ़) ने की, जिनके साथ लायन आशीष अग्रवाल, लायन दयानंद अग्रवाल, वाइस डिस्ट्रिक्ट लायन विजय अग्रवाल (कोरबा) और लायन रिपुर पुसरी (रायपुर) की विशिष्ट उपस्थिति ने इस समारोह को यादगार बना दिया।
इस भव्य समारोह में लायंस क्लब बिलासपुर के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉक्टर राजकुमार खेत्रपाल को एक्सीलेंस अवार्ड 7 स्टार, जो कि सर्वोच्च सम्मान है, से विभूषित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित लायन डॉक्टर राजकुमार खेत्रपाल ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और लायन्स क्लब बिलासपुर का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए समाज सेवा में निरंतर योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। समारोह के दौरान उनका यह अभिव्यक्ति समाज सेवा के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है।