शेयर बाजार में जमकर बरसा पैसा, ऑल टाइम हाई.. जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का कारोबार…
शेयर बाजार आज अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,397 और निफ्टी ने 24,443 का उच्च स्तर बनाया। इसके बाद निफ्टी 112 अंकों की बढ़त के साथ 24,433 पर बंद हुआ।
वहीं, सेंसेक्स में 391 अंकों की तेजी आई। यह 80,351 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में बढ़त और 12 में बढ़त देखी गई। ऑटो, स्टील और बैंकिंग शेयरों में आज ज्यादा तेजी देखी गई ।
एशियाई बाजारों में दिखा मिलाजुला कारोबार:
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। जापान के निक्केई में 1.96% की तेजी आई। वहीं, शंघाई कंपोजिट में 1.26% की तेजी आई। हांगकांग का हैंग सेंग सपाट बंद हुआ।
मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एमएंडएम, एलएंडटी, टाइटन और सन फार्मा ने बाजार को ऊपर की ओर धकेला। दूसरी ओर, इंफोसिस, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और एयरटेल ने बाजार को नीचे खींच लिया।
सीगल इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को मिल मंजूरी:
सीगल इंडिया लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक परिचालन यानी आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने 3 मार्च, 2024 को सेबी के पास अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे।
5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य वाला यह आईपीओ 1.42 करोड़ शेयरों का इश्यू होगा। इसमें नए शेयरों के साथ ही कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 617.69 करोड़ रुपये जुटाने की संभावना है ।
कल बाजार में सपाट कारोबार हुआ था
इससे पहले कल यानी 8 जुलाई को शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 36 अंकों की गिरावट के साथ 79,960 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 3 अंकों की गिरावट आई थी। यह 24,320 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी देखने को मिली थी।