रायपुर संभाग
विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर…
रायपुर ( शिखर दर्शन ) //मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है । कैबिनेट की बैठक नया रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में हो रही है । कैबिनेट मीटिंग में विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो रही है । ऐसी उम्मीद है कि जनता से जुड़े कई योजनाओं पर आज मुहर लग सकती है । संविदा कर्मचारियों को इस बैठक से काफी उम्मीदें हैं ।
कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में मानसून की स्थिति और खरीफ फसलों के लिए खाद बीज की उपलब्धता पर चर्चा हो सकती है । किसानों,अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली बच्चों के हित में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं । साथ ही साथ बैठक में शिक्षा विभाग में युक्ति युक्तिकरण के लिए फैसला लिया जा सकता है ।