डॉ. मोहन यादव की संवेदनशीलता: काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्या, कैंसर की बीमारी से जूझ रहे पीड़िता के पति का सभी प्रकार के इलाज कराने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
भोपाल ( शिखर दर्शन ) //मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक पीड़ित महिला द्वारा उनका काफिला रुकवाया। डॉ. यादव ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने वाहन से उतरकर महिला की समस्या सुनी और उनके कैंसर से पीड़ित पति के इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
ग्राम सुरवारी तहसील गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में निवासी आरती बाई के पति दशरथ सिंह को जीभ का कैंसर है। आरती ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बताया कि वे पिछले 6 महीनों से पति का इलाज करवा रही हैं, लेकिन अब उनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल बिगड़ चुकी है और घर में खाने की भी समस्या है। पति के इलाज की वजह से उन्हें और आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया और पति के इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और युवाओं से भी मुलाकात की। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जीत की शुभकामनाएं भी दी।