लिव इन पार्टनर की मौत , पोस्टमार्टम मे हुआ खुलासा , बीएसएफ जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज
दुर्ग ( शिखर दर्शन ) // सुपेला में दो सप्ताह पहले एक महिला की मौत के मामले में बीएसएफ जवान संतोष सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में पीएम की रिपोर्ट के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है।
सुपेला में दो सप्ताह पहले बीएसएफ जवान संतोष सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है, जबकि उनकी लिव इन पार्टनर, पिंकी सिंह उर्फ ऐपी निगुबा का शव उनके घर के बाल्कनी की रेलिंग पर लटका हुआ मिला था। महिला के पोस्टमार्टम में मारपीट के निशान पाए गए थे, जिसके बाद सुपेला पुलिस ने मामले में धारा 306 के तहत अपराध दर्ज किया है।
संतोष सिंह, जो वर्तमान में भिलाई सेक्टर-6 के सेक्टर हेडक्वार्टर में तैनात हैं, हाल ही में अपनी पत्नी के रूप में पिंकी सिंह को प्रियदर्शनी परिसर वाले निवास से लक्ष्मीनगर, सुपेला में किराए पर रहने लाये थे। उनकी पहली पत्नी और उनके पांच बच्चे कोलकाता में रहते हैं।
यह मामला समाज में बड़ी हलचल मचा रहा है, जबकि पुलिस ने जांच शुरू कर ली है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।