रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन :   राज्यपाल और मुख्यमंत्री, जगन्नाथ मंदिर में छेरा पहरा की करेंगे रस्म अदा , राजधानी में इन जगहों से निकलेगी रथ यात्रा, स्वच्छता सर्वे से पहले केंद्रीय मंत्री और डायरेक्टर करेंगे छत्तीसगढ़ दौरा …

रायपुर (शिखर दर्शन )// गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की आज रथ यात्रा निकलेगी । रथ यात्रा से पहले भव्य पूजा पाठ किया जाएगा । रथ यात्रा में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम विष्णुदेव साय उपस्थित होंगे । राज्यपाल और मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे पूजा पाठ में शामिल होंगे और जगन्नाथ मंदिर में छेरा पहरा की रस्म अदा करेंगे ।

रायपुर में इन जगहों से निकलेगी रथ यात्रा:

राजधानी के अलग-अलग मंदिरों में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी । जिसमें पुरानी बस्ती के टुरी हटरी मंदिर से 3 बजे रथ यात्रा निकाली जाएगी । टुरी हटरी से टिल्लू चौक तक रथ यात्रा जाएगी ।गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से दोपहर 3 बजे रथ यात्रा निकलेगी । यहां से रथ यात्रा गायत्री नगर, खम्हारडीह चौक और बीटीआई तक जाएगी । इस्कॉन मंदिर की रथ यात्रा दोपहर 3.30 बजे निकलेगी । इस्कॉन से महादेवघाट अम्लेश्वर बाजार तक रथ यात्रा जाएगी । अश्वनी नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से शाम 4 बजे रथ यात्रा निकाली जाएगी । रथ यात्रा अश्वनी नगर से पुरानी बस्ती होते हुए निकलेगी ।

स्वच्छता सर्वे से पहले केंद्रीय मंत्री और डायरेक्टर का रायपुर दौरा:

केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर का 10 जुलाई को दौरा प्रस्तावित है , स्वच्छ भारत मिशन की डायरेक्टर रूपा मिश्रा का भी छत्तीसगढ़ दौरा होगा ।केंद्रीय मंत्री और डायरेक्टर के दौरे को लेकर निगम में हाई अलर्ट जैसी स्थिति बनी हुई है । पब्लिक टॉयलेट और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर एक करोड़ की राशि जारी की गई है । नगर निगम का पब्लिक इनपुट भी शुरू हो गया है । इसी इनपुट के आधार पर स्टार रैंकिंग तय की जाएगी ।रेजिडेंशियल कॉलोनियों की स्टार रैंकिंग के बाद अब स्कूल, कॉलेज अस्पताल, शॉपिंग मॉल और बाजारों में सफाई व्यवस्था को लेकर इनपुट लिया जाएगा ।

जर्जर स्कूलों की मरम्मत को लेकर शिक्षा का विभाग एक्शन:

प्रदेश में जर्जर स्कूलों की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग एक्शन मोड में है । मानसून को देखते हुए जर्जर स्कूलों की मरम्मत कार्य होगा । शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया है । जिसमें कहा गया है DMF या CSR से मिलने वाली रकम या किसी अन्य कोष से मरम्मत पर खर्च किया जाएगा । जर्जर स्कूल भवन के संचालन पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं । वहीं मरम्मत कार्य के होते तक सामुदायिक भवन या अन्य शासकीय भवन के उपयोग के निर्देश दिए हैं ।

रायपुर में आज
जिनवाणी प्रवचन:

दीर्घ तपस्वी विराग मुनि का जिनवाणी प्रवचन, विवेकानंद नगर में सुबह 8.45 से 9.45 बजे के मध्य होगा ।

चातुर्मासिक प्रवेश:

जैनाचार्य हस्तीमल महाराज के शिष्य शीतलराज महाराज का चातुर्मास के लिए पुजारी पार्क मानस भवन में होगा मंगल प्रवेश । जिनवाणी प्रवचन सुबह 8.45 से 9.45 बजे तक होगा ।

कॅरियर गाइडेंस सेमिनार:

भारतीय बौद्ध महासभा की जिला इकाई द्वारा गाइडेंस सेमिनार व विद्यार्थी सम्मान समारोह, मोतीबाग के समीप रायपुर प्रेस क्लब के भवन में अपरान्ह 3 बजे से होगा ।

संगोष्ठी:

छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान तथा प्रेस क्लब रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में पं. स्वराज्य प्रसाद त्रिवेदी की जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी आयोजित है , प्रेस क्लब के भूतल स्थित सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11.30 बजे से कार्यक्रम होगा । संगोष्ठी का विषय- “छत्तीसगढ़ के विकास में पत्रकारिता का योगदान” है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button