खेल

ना सूर्या, ना विराट…इस सीजन सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 7 खिलाड़ी कौन? ये रही पूरी लिस्ट…

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का शोर थम गया है ।टीम इंडिया इस सीजन चैंपियन बनी । भारत ने पूरे 17 साल बाद खिताब जीता । बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और भारत के बीच रोमांचक जंग हुई, जिसमें टीम इंडिया ने 7 रनों से बाजी मारी ।भारत ने अफ्रीका को 177 रनों का टारगेट दिया था, जिसे अफ्रीकी टीम चेज नहीं कर पाई और 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी. इस सीजन एक तरफ जहां बल्लेबाजों ने जलवा दिखाया तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों ने कमाल किया ।


Home » T20 WORLD CUP » खेल » स्लाइडर
Most Catches in T20 WC 2024: ना सूर्या, ना विराट…इस सीजन सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 7 खिलाड़ी कौन? ये रही पूरी लिस्ट…


टी20 विश्व कप 2024 का शोर थम गया है । टीम इंडिया इस सीजन चैंपियन बनी । भारत ने पूरे 17 साल बाद खिताब जीता । बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और भारत के बीच रोमांचक जंग हुई, जिसमें टीम इंडिया ने 7 रनों से बाजी मारी । भारत ने अफ्रीका को 177 रनों का टारगेट दिया था, जिसे अफ्रीकी टीम चेज नहीं कर पाई और 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी । इस सीजन एक तरफ जहां बल्लेबाजों ने जलवा दिखाया तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों ने कमाल किया ।



इस सीजन फील्डिंग में कई शानदार एफर्ट दिखे ।  फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का ऐतिहासिक कैच कोई नहीं भूल सकता । जिन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर का अद्भुत कैच लेकर भारत की झोली में खिताब डाल दिया था । हालांकि सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में भारत का एक भी खिलाड़ी टॉप 7 फील्डर्स में शामिल नहीं है ।


टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर्:

एडिन मार्करम (साउथ अफ्रीका)- 8 कैच पकड़े ।
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- 7 कैच पकड़े ।
हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)- 7 कैच लिए हैं ।
ट्रिस्टन स्टब्स (साउथ अफ्रीका)- 7 कैच पकड़े ।
तंजीम हसन शाकिब (बांग्लादेश)- कुल 6 कैच लपके ।
मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)- 6 कैच पकड़े ।
हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका) 6 कैच लपके ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button