रायपुर संभाग
डेढ़ दर्जन गौवंश को बेकाबू वाहन ने रौंदा, आधे किमी तक सड़क हुई खून से लाल…

धरसींवा।/ रायपुर /( शिखर दर्शन )// धरसींवा-तिल्दा मार्ग पर किरणा गांव के सामने अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वहाँ चलते हुए डेढ़ दर्जन गौवंश को रौंद दिया. दुर्घटना की वजह से करीब आधा किलोमीटर तक पूरी सड़क गौवंश के खून से लाल हो गई है
गौवंश को रौंदने की इतनी बड़ी घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश को देखते हुए तिल्दा पुलिस मौके पर पहुंच गई है. धरसींवा-तिल्दा मार्ग पर औद्योगिकी इकाइयो के बनने के बाद से ही यह मार्ग काफी व्यस्त रहने लगा है. औद्योगिक इकाइयों मे लगे वाहनों के बेलगाम रफ्तार से दौड़ने के कारण हमेशा ही दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है