‘आज रात से…’ कलेक्टर के ‘X’ पर बयान से यूजर्स ने लिखा- ‘मिस यू सर’; जानें क्या है मामला

दमोह। कॉर्पोरेट से लेकर आम नौकरी तक छुट्टी पर जाने से पहले मेल या फिर जानकारी देनी पड़ती है, कि इस दिन से इस दिन तक वो काम पर नहीं आ सकेगा। फिर इसी हिसाब से आगे का काम किया जाता है। इसी बीच दमोह कलेक्टर ने भी छुट्टी पर जाने से पहले सोशल मीडिया पर जानकारी दी। उनका यह अनूठा अंदाज देख हर कोई हैरान है।

दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने एक्स पर लिखा, “मैं आज रात से एक सप्ताह की छुट्टी पर जा रहा हूं। इस अवधि में कलेक्टर पद का प्रभार अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के पास रहेगा। 15 जुलाई को मैं वापस लौट आऊंगा। तो फिर मिलते हैं ब्रेक के बाद! अपना ख्याल रखिएगा।”
कलेक्टर सुधीर कोचर के ट्वीट पर लोगों ने कमेंट भी किए। इसी में से एक यूजर ने लिखा, “सर, पता नहीं 7 दिन में दमोह का आपके बिना क्या होगा।” वहीं एक ने लिखा, “सर, जल्दी आना, दमोह को आपकी जरूरत है।” तो वही एक यूजर्स ने लिखा, “मिस यू सर।”
कलेक्टर सुधीर कोचर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों को कलेक्टर का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।