रायपुर संभाग
राजधानी की महिला थाना प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथों हुई गिरफ्तार, दहेज प्रताड़ना के मामले में FIR दर्ज करने मांगे थे 20 हजार रुपए

रायपुर ( शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दहेज प्रताड़ना के मामले में अपराध दर्ज करने के नाम पर रिश्वत लेते रायपुर महिला थाने की TI वेदवती दरियो को एंटीकरप्शन ब्यूरो ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया है । महिला थाना प्रभारी ने प्रार्थिया प्रीति बंजारे से पति के खिलाफ FIR दर्ज करने के नाम पर 50 हजार की मांग की थी । जिसके बाद महिला के साथ 35 हजार में सौदा हुआ ।

रायपुर महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो
वहीं शुक्रवार को सुबह महिला थाना प्रभारी ने पैसे कम होने की वजह से प्रार्थिया को वापस भेजते हुए शाम को पूरे पैसे ले कर आने को कहा । इसी दौरान एसीबी की टीम ने टीआई देव वती दरियो को रंगे हाथों नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया । फिलहाल इस मामले में ACB/EOW की कार्रवाई जारी है